कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि भगवान महाकाल एकमात्र ऐसे ज्योतिर्लिंग हैं जो दक्षिण मुखी है। ये शिव के ऐसे स्वरूप हैं जिनकी भस्म आरती पूरे विश्व में प्रसिद्द है। हर भक्त जीवन में एक बार भस्म आरती का दर्शन जरूर करना चाहता है। पीएम मोदी ने कहा कि जब महाकाल का आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं। समय की सीमाएं मिट जाती हैं। अंत से अनंत की यात्रा आरंभ हो जाती है।