देश भर के 70 से अधिक शिल्पकारों और बुनकरों का संगम 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाज़ार का शुभारंभ

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। दीपावली के अवसर पर हस्तशिल्प और परंपरागत कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांधी शिल्प बाज़ार (राज्य) का 10 दिवसीय भव्य आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। इस मेले में देशभर से आए 70 से अधिक शिल्पकार और बुनकर अपनी उत्कृष्ट कला और उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मेले का शुभारंभ ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कनवाला कुआं परिसर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री श्रीमती शांति परमार, चंद्रशेखर सिंह (वरिष्ठ सहायक निदेशक, हस्तशिल्प क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई) एवं श्रीमती अर्पणा देशमुख (सहायक निदेशक, कार्यालय विकास आयुक्त – हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार) रहे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों और कला-प्रेमियों की उपस्थिति रही।यह आयोजन अनंत जीवन सेवा एवं शोध समिति, इंदौर द्वारा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।समिति की अध्यक्ष ज्योति कुमरावत ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकार अपने अनूठे उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय कर रहे हैं। मिट्टी, लकड़ी, धातु, वस्त्र, आभूषण और सजावटी सामानों से बने आकर्षक हस्तनिर्मित उत्पाद लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।आयोजकों का कहना है कि गांधी शिल्प बाज़ार न केवल दीपावली सीजन की खरीदारी को यादगार बनाएगा, बल्कि पारंपरिक कला और शिल्प को प्रोत्साहन देने का सशक्त मंच भी सिद्ध होगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper