10 दिवसीय राज्य स्तरीय विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
उदयपुर विजेता तो उपविजेता गाजियाबाद रहा
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर स्थानीय शासकीय छत्रसाल स्टेडियम में स्वर्गीय श्रीमंत राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पुण्य स्मृति में 15 दिसंबर से खेले जा रहे 10 दिवसीय राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर किया गया इस राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली,नागपुर, भोपाल, गाजियाबाद,झांसी रेलवे, मथुरा,उदयपुर, लखनऊ,ग्वालियर आदि टीमों ने भाग लिया विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन ऊर्जा एवं प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी पहुंचे और उन्होंने आई हुई टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया विधायक कप प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में उदयपुर की टीम विजेता और गाजियाबाद की टीम उपविजेता रही। उदयपुर टीम के खिलाड़ी आकाशदीप मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। खेल के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में उदयपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग प्रारंभ की और विरोधी के सामने 276 रन का स्कोर खड़ा कर दिया बाद में गाजियाबाद 248 रन परी सिमिट कर रह गई और 28 रन से पराजित हो गई यह राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी के आयोजन में किया गया विजेता टीम को एक लाख 21 हजार रुपए का पुरस्कार ट्रॉफी के साथ दिया गया वहीं उपविजेता टीम गाजियाबाद को 61000 से पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता के अंतिम दिन विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने माइक लेकर जमकर कोमिंट्री की समापन के अवसर पर जिला कलेक्टर रविंद्र सिंह चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी पहुंचे और खेल का आनंद लिया! विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार लोधी, जगदीश शर्मा, सौरभ पाठक, नीटू मिश्रा आदि का क्रिकेट टूर्नामेंट में विशेष सहयोग रहा तथा कोमेंट्री के रूप में मनदीप तिवारी एवं राकेश पुरोहित रहे!