बाइक और एसयूवी से आए 10 नकाबपोशों ने कैश वैन रोकी...ले उड़े 1.73 करोड़
भुवनेश्वर. ओडिशा में एटीएम कैश वैन से करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने कटक जिले में एक एटीएम कैश वैन से 1.73 करोड़ रुपये लूट लिए. यह घटना जिले के आठगड़ इलाके में गोदीझरिया रोड पर हुई. पुलिस के मुताबिक, एसयूवी और मोटरसाइकिलों सवार करीब 10 हथियारबंद लोगों ने कैश वैन को रोका और लूटपाट की.
कैश वैन के सुरक्षा गार्ड रंजन कुमार देहुरी ने पुलिस को बताया, 'हम गोदीझरिया में एक एटीएम मशीन में नकदी डालने के बाद लौट रहे थे, तभी एक एसयूवी हमारे सामने रुकी. पिस्तौल और धारदार हथियार लेकर 8 से 10 नकाबपोश लोगों ने हमें धमकाया और मेरी राइफल छीन ली. फिर वे नकदी से भरा ट्रंक लेकर मौके से फरार हो गए.' कैश लोडर संजय स्वैन ने बताया कि अपराधियों ने नकदी का ट्रंक छीनने के बाद उनके मोबाइल फोन भी छीन लिये.
साभार आज तक