साई इंटरनेशनल स्कूल में 1021 पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक, बच्चों ने सीखी सामूहिकता और आत्म-सम्मान की सीख

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को श्री साई इंटरनेशनल स्कूल में भावपूर्ण पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मिलकर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ 1021 पार्थिव शिवलिंग तैयार कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

विद्यालय के डायरेक्टर श्री सतीश चौधरी और प्राचार्य डॉ. स्वाति चौधरी ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों को आत्म-सम्मान, अनुशासन और सामूहिकता की भावना से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाते हैं और उन्हें यह अहसास कराते हैं कि वे समाज से अलग नहीं हैं।

प्राचार्य डॉ. स्वाति चौधरी ने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन को न्यूरोलॉजी थेरेपी का हिस्सा भी माना जा सकता है। इससे बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सावन के पवित्र माह में आयोजित इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान पूरे विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण रहा और सभी को आध्यात्मिक शांति और आत्मिक जुड़ाव का अनुभव प्राप्त हुआ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper