छिपकली से टकराई 11KB की विद्युत लाइन, पूरे वार्ड में छा गया अंधेरा
छतरपुर। छतरपुर के हरपालपुर में दीपावली के पटाखे की तरह आग जलने के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। वार्ड नंबर 12 में निकली 11 केवी विद्युत लाइन टूट गई। जिससे पूरे वार्ड में अंधेरा छा गया। वहीं तार से निकली चिंगारी इतनी तेज थी कि दिवाली की तरह पूरे वार्ड में रोशनी फेल गई और पटाखे की तरह आवाज आने लगी।
घटना से वार्डवासियों में हड़कंप मच गया। लोग डर के कारण चिल्लाने लगे। इस बीच लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। 20 मिनट तक बिजली के तार जलते रहे। तब जाकर बड़ी मुश्किल से विद्युत सप्लाई बंद करवाई गई। उसके बाद विद्युत कर्मचारियों ने टूटे हुए तार को बदलकर नया तार डाला गया और रात 10 बजे विद्युत सप्लाई चालू की गई। इस बीच किसी को कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं विद्युत अधिकारियों का कहना है कि छिपकली के चढ़ने से विद्युत सप्लाई के तार टूट गए थे। वहीं अगली सुबह टूटे हुए तार और चिंगारी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
साभार अमर उजाला