कोलंबिया में कार बम और पुलिस हेलीकॉप्टर पर हुए हमले में 13 की मौत, कई घायल

  • Share on :

बोगोटा। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में एक बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में विस्फोटक से भरी कार से एक सैन्य स्कूल के पास धमाका किया गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं एक दूसरे हमले में पुलिस के हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने दोनों घटनाओं में उग्रवादी संगठन रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया है। इस गुट को FARC के नाम से भी जाना जाता है।
राष्ट्रपति पेत्रो ने सोशल मीडिया पर साझा एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर पर हुए हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। हेलीकॉप्टर में सवार पुलिसकर्मी एंटीक्वा इलाके में कोका पत्ती की फसल को तबाह करने जा रहे थे। गौरतलब है कि कोका पत्ती कोकीन ड्रग्स के लिए कच्चे माल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। राष्ट्रपति ने कहा कि जिस कोकीन को पुलिसकर्मी जब्त करने जा रहे थे, वह FARC की ही थी। एंटीक्वा के गवर्नर आंद्रेस जुलियन ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर ड्रोन से हमला किया गया। कोलंबिया के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने बताया कि हमले के चलते हेलीकॉप्टर में आग लग गई।
कोलंबिया के दक्षिण पश्चिमी शहर काली में हुए एक दूसरे हमले में विस्फोटक से भरी कार को मिलिट्री एविएशन स्कूल के पास ब्लास्ट कर दिया गया। इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा घायल हैं। कोलंबिया की वायुसेना ने अभी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। राष्ट्रपति पेत्रो ने हमलों के लिए देश के ड्रग कार्टेल को जिम्मेदार ठहराया है। साल 2016 में कोलंबिया की सरकार ने FARC के साथ शांति समझौता करने की कोशिश की थी, लेकिन संगठन ने इसे ठुकरा दिया था। कोलंबिया में कोका पत्ती की फसल का उत्पादन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र की ड्रग्स संबंधी एक रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2023 में रिकॉर्ड 2,53,000 हेक्टेयर जमीन पर कोका पत्ती की फसल का उत्पादन हुआ था। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper