एमपी में 15 आईएएस अफसरों के तबादले, भरत यादव सीएम सचिवालय में सचिव

  • Share on :

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस अधिकारी भरत यादव को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव बनाया है। वहीं, आईएएस अधिकारी अदिति गर्ग को उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाया गया है। साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं के संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
अतिरिक्त मुख्य सचिव जीएडी विनोद कुमार को आरसीव्ही नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है। इसके अलावा अनिरूद्व मुकर्जी को प्रमुख सचिव आयुष विभाग तथा प्रमुख सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंध कंपनी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन साप्रवि तथा विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ एवं प्रमुख सचिव (समन्वय), मुख्य सचिव कार्यालय तथा प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन, जेल विभाग अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को सचिव, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, रवींद्र सिंह को आयुक्त-सह-संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्य प्रदेश तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सचिव मध्य प्रदेश शासन, गृह विभाग तथा कार्यपालक संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान का अतरिक्त प्रभार, अविनाश लवानिया को अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
वहीं, तरुण कुमार पिथोड़े को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, अभिजीत अग्रवाल को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर, चंद्रशेखर वालिम्बे को अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग तथा नियंत्रक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार, चंद्रमौली शुक्ला को प्रबंध संचालक एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल तथा आयुक्त विमानन का अतिरिक्त प्रभार, गौतम सिंह को परियोजना संचालक मध्य प्रदेश स्किल डेवलमेंट प्रोजेक्ट भोपाल, अंशुल गुप्ता को उप सचिव मुख्यमंत्री, तथा प्रबंध सचालक मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम, भोपाल तथा कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper