दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी

  • Share on :

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के 16 स्कूलों को फिर से बम की धमकी का कॉल आया है. पहली कॉल सुबह 4:30 बजे की गई.  इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की. फोन कॉल के अलावा ई-मेल से भी धमकी दी गई है.
अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जिन 16 स्कूलों को धमकी मिली है जिनमें भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल हैं. अभी तक की पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
ई-मेल से भेजी गई धमकी में कहा गया, 'यह ई-मेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय उनके बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं. इस एक्टिविटी में एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रप शामिल है और कई रेड रूम भी हैं. बम बिल्डिंग्स को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं. आज से 14 दिसंबर तक, यानी कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) होने वाली है.'
साभार आजतक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper