बैग गिरने की वजह से नई दिल्ली स्टेशन पर मारे गए 18 लोग, भगदड़ पर बोली सरकार

  • Share on :

नई दिल्ली। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद को बताया है कि एक यात्री के सिर से बड़ा बैग गिरने की वजह से वह हादसा हुआ, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात के समय मची इस भगदड़ में 4 बच्चों और 11 महिलाओं की भी मौत हुई थी।
मंत्री ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 15 फरवरी को हुए दुखद हादसे की उच्च स्तरीय जांच समिति ने पाया कि एक यात्री के सिर से सामान गिरना भगदड़ की प्राथमिक वजह बनी।
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए हजारों लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। रात करीब 9:15-9:30 के बीच प्लैटफॉर्म 14-15 को जोड़ने वाली सीढ़ी पर भगदड़ मची। वैष्णव ने संसद में दिए जवाब में बताया, ' एक यात्री के सिर से भारी सामान गिरा, जिससे दबाव प्लेटफॉर्म 14/15 की सीढ़ियों पर आ गया और यात्री गिरने लगे। फुटओवर ब्रिज 3 पर यह हादसा हुआ था। पोस्टमार्टम जांच के अनुसार पीड़ितों की मौत ट्रॉमैटिक एस्फिक्सिया (दम घुटने) से हुई।
जांच समिति ने पाया कि भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे लेकिन 8:15 बजे के बाद फुट ओवर ब्रिज पर यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ गई थी। कई यात्रियों के सिर पर भारी सामान थे, जिसकी वजह से 25 फुट चौड़ी फुटओवरब्रिज पर आवाजाही में रुकावट हो रही थी। घटना के बाद एचटी ने रेलवे रिकॉर्ड्स के हवाले से बताया था कि शाम छह बजे से ही 1500 प्रति घंटे के हिसाब से 7600 अनारक्षित टिकट बेचे गए थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper