इजरायली दूतावास के 2 अफसरों की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, हमलावर अरेस्ट

  • Share on :

नई दिल्ली. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में यहूदी म्यूजियम के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना वॉशिंगटन में Capital Jewish Museum के बाहर हुई. इस म्यूजियम में अमेरिकन जुइश कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. 
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर को फिलहाल डिटेन कर लिया गया है. उसने कस्टडी में Free Palestine के नारे भी लगाए.
वॉशिंगटन पुलिस चीफ पामेला स्मिथ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों पीड़ित म्यूजियम में हो रहा कार्यक्रम अटैंड कर बाहर निकल रहे थे कि तभी यह घटना हुई. हमें लगता है कि हमले को एक ही शख्स ने अंजाम दिया, जो अब कस्टडी में है. शूटिंग से पहले इस शख्स को म्यूजियम के बाहर चहलकदमी करते देखा गया था. म्यूजियम से कुछ लोग जैसे ही बाहर निकले. उसने हैंडगन निकालकर दो पर गोली चला दी. वह शूटिंग के बाद म्यूजियम के भीतर गया, जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे डिटेन कर लिया.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper