लॉस एंजेलिस के 2 और जंगलों में लगी आग से 5000 इमारतें नष्ट, 50 अरब डॉलर का नुकसान

  • Share on :

नई दिल्ली. अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी आग ने देखते ही देखते छह और जंगलों को अपनी जद में ले लिया था लेकिन अब खबर है कि दो और जंगलों तक ये आग फैल गई है. आग जंगलों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बड़े पैमाने पर इससे रिहायशी इलाके तबाह हो गए हैं. अनुमान है कि आग से 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 7 हो गई है.
इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है. आग 2900 एकड़ के दायरे में फैली हुई है और लगातार इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. आग से हॉलीवुड में हंगामा मचा है. कमला हैरिस से लेकर पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर जैसे सेलिब्रिटीज के घरों पर खतरा मंडरा रहा है.
लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है. इस आग से 20,000 एकड़ का इलाका जलकर खाक हो गया है. इस जंगल के छह फीसदी हिस्से को बुझा दिया गया है. बाकी जंगलों की आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
 फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है. आग बुझाने के लिए 60 और कंपनियों को मुस्तैद किया गया है. आग से लॉस एंजेलिस को 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है.
आग की वजह से अब तक लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आग से सुलगते घर, चीखते-चिल्लाते लोग, दहशत में भागते जानवरों को देखा जा सकता है. हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper