US में बर्ड फ्लू की वह से 2 मरीजों को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से अमेरिका से बर्ड फ्लू की खबरें सामने आ रही हैं. US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने रूटीन फ्लू अपडेट में कहा है कि वायोमिंग और ओहियो में दो लोगों को H5N1 बर्ड फ्लू की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ओहियो के मरीज को छुट्टी दे दी गई है, जबकि वायोमिंग का मरीज अभी भी अस्पताल में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों मरीजों को सांस से जुड़ी दिक्कतें सामने आईं थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, University of Saskatchewan के वैक्सीन एवं संक्रामक रोग संगठन की विषाणु विज्ञानी एंजेला रासमुसेन ने कहा, "इससे पता चलता है कि H5N1 बहुत गंभीर हो सकता है और हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. मैं उन रोगियों में H5N1 के बारे में बहुत चिंतित हूं, जिनका इलाज उन अस्पतालों में किया जा रहा है जहां कई फ्लू के रोगी भी हैं." बता दें कि इस बर्ड फ्लू को 15 साल में सबसे खराब मौसमी फ्लू प्रकोपों में से एक माना जा रहा है.
साभार आज तक