21 मार्च – आदि शक्ति श्री माताजी नर्मला देवी जी का पावन जन्मदिवस!
जय श्री माताजी!
आज का शुभ दिन हम सभी सहज योगियों के लिए अत्यंत पवित्र और आनंदमय है, क्योंकि इसी दिन श्री माताजी नर्मला देवी जी ने इस धरती पर जन्म लिया और सहज योग की दिव्य राह से समस्त मानवता को आत्मसाक्षात्कार का वरदान दिया।
आपने हमें प्रेम, करुणा, शांति और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। आपकी कृपा से करोड़ों साधकों को आत्मसाक्षात्कार की अनुभूति हुई और आध्यात्मिक उत्थान प्राप्त हुआ।
आज के दिन हम सभी मिलकर उनके चरणों में वंदन करते हैं और अपने हृदय को माँ की दिव्य ऊर्जा से भर लेते हैं।
हे माँ! हमें हमेशा अपने सहज योग के मार्ग पर अग्रसर रखें और अपने प्रेम और आशीर्वाद से कृतार्थ करें!
पूरे सहज योग परिवार की ओर से श्री माताजी को कोटि-कोटि नमन एवं वंदन!
जय श्री माताजी!