अखिल भारतीय धाकड महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। अखिल भारतीय धाकड महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को दस साल बाद इंदौर के राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन में हुआ। देशभर के पदाधिकारियों और समाजजनों की उपस्थिति में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। महिलाओं व युवतियों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करने, समाज में फिजूलखर्ची रोकने व आर्थिक अनुशासन लाने पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्णय लिया गया। समाज में रचनात्मक कार्यों में धन लगाने, तीर्थ क्षेत्रों में समाज की धर्मशालाएं बनाने, उन्नत कृषि अपनाने, व्यसन मुक्त समाज निर्माण के प्रस्ताव भी सर्व सहमति से पारित किए गए।
अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए समाज के वरिष्ठ रामस्वरूप पटेल ने जति कहा कि बिजली की धारा जब बहती है तो वह दिखाई नहीं देती, लेकिन उसका प्रभाव हमें निश्चित रूप से दिखाई देता है। ठीक उसी तरह समाज की स्थिति भी होती है, उसका भी प्रभाव दिखाई व महसूस होना चाहिए। किसी भी समाज की शक्ति उस समाज के समाजजन होते हैं। अधिवेशन में आप सभी समाजजन की उपस्थिति यह अहसास करा रही है कि भले ही हमारे कार्य क्षेत्र अलग-अलग हों, लेकिन समाज की एकाग्रता व एकता के लिए हम सब की कड़ी एक हैं। यह एकजुटता का गुण ही हमें व समाज को धाकड़ बनाए हुए है। मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री रहे रामेश्वर पटेल ने कहा कि धाकड़ समाज ने अपने नाम के अनुरूप हर क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया हैं फिर चाहे वह कृषि हो, राजनीति हो, धर्म हो, समाज हो, चिकित्सा व न्यायिक व्यवस्था में भी अपना परचम लहराया और अपने को धाकड़ साबित किया है। अखिल भारतीय धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समंदर पटेल ने बताया कि अधिवेशन में राजकुमार पटेल (पूर्व मंत्री), उमानारायण पटेल, करणसिंह भंडारी (पूर्व न्यायाधीश) ओम प्रकाश बोहरा सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के समाजजन मौजूद थे। किसानों की उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ युवाओं को व्यापार-व्यवसाय कृषि आधारित उद्योगों के लिए मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए रहेगा। युवाओं को रोजगार व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प भी लिया गया। नवीन कार्यकारिणी में तुलसीराम धाकड़ को अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा का अध्यक्ष चुना गया। महासभा युवा संघ में संजय नंदेड़ा (खाचरौद), श्रीकृष्ण मंडलोई (राष्ट्रीय महिला इकाई अध्यक्ष, राजस्थान), दिनेश मल्हार (महासभा प्रदेश अध्यक्ष) और श्रीराम किशन धाकड़ को रायसेन प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। महासभा व राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति के पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन दिनेश मल्हार ने किया व आभार पुरुषोत्तम धाकड़ ने माना।