35 वर्षीय शैलेन्द्र गौर 4 दिन से लापता, परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार

  • Share on :

इंदौर। मानवता नगर, कनाडिया रोड, इंदौर के रहने वाले और वर्तमान में ग्राम सतवास में निवास करने वाले 35 वर्षीय शैलेन्द्र गौर 27 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे अपने गांव से इंदौर आए थे। परिवार के अनुसार, वे हमेशा की तरह अपने व्यापार में लगने वाला सामान लेने इंदौर आए थे।
28 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे उनकी पत्नी सोनिका गौर ने फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। उसके बाद से शैलेन्द्र ने न तो घर पर संपर्क किया और न ही उनका फोन चालू हुआ है।
परिवार ने बताया कि शैलेन्द्र मानवता नगर स्थित अपने घर से लापता हुए हैं। वे टू व्हीलर गाड़ी पर आए थे, लेकिन उसके बाद से न तो घर लौटे और न ही उनका कोई पता चला। परिजनों का कहना है कि उनका कोई भी सुराग नहीं मिल रहा है।
शैलेन्द्र गौर के पिता, जो कि एक शासकीय कर्मचारी रह चुके हैं और वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे, इस घटना से बेहद परेशान हैं। परिवार ने हर जगह तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
31 जुलाई 2025 को कनाडिया थाना पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट (नंबर 0104/2025) दर्ज कराई गई है।
परिवार की अपील:
 "हम प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि शैलेन्द्र को जल्द से जल्द खोजा जाए। यदि किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत हमें या पुलिस को सूचना दें।"
संपर्क नंबर:
99779-19833
91117-01115
पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है और शैलेन्द्र की तलाश में अलग-अलग टीमें भेजी गई हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper