बर्फबारी से पहाड़ों की रानी गुलजार: धनोल्टी-नाग टिब्बा में हिमपात, पर्यटकों के खिले चेहरे
देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मैदानों में बारिश-ओलावृष्टि और आंधी के साथ पहाड़ों में बर्फबारी ने मौसम बदल दिया है। पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो गया। धनोल्टी, नाग टिब्बा और सुरकंडा में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से देश-विदेश से आए पर्यटक बेहद उत्साहित नजर आए। अत्यधिक ठंड के कारण कंपनी गार्डन (अटल उद्यान) की झील जम गई। गोपेश्वर में बर्फीले तूफान से कई घरों की छतें उड़ गई हैं। केदारनाथ रास्ते में चार फीट से ज्यादा बर्फ जम गई, जिसे निकालने आईटीबीपी के जवान जुटे हैं। यहां तापमान माइनस 16 डिग्री पहुंच गया है। उधर, देहरादून में तेज हवा और बारिश ने कई कॉलोनियों की बिजली 15 घंटे गुल रही।
नाग टिब्बा में करीब तीन फीट बर्फ जमी हुई है और रुक-रुक कर हिमपात जारी है। धनोल्टी के होटल संचालक जगदीश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि क्षेत्र में तापमान माइनस में पहुंच गया है। सुरकंडा और तुरतुरिया में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात बारिश के साथ ओले और हल्की बर्फ की फुहारें गिरीं। अत्यधिक ठंड के कारण कंपनी गार्डन (अटल उद्यान) की झील जम गई, जिससे सुबह के समय नौकायन (बोटिंग) में दिक्कतें आईं। कोहरे और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है, लेकिन पर्यटक इस बदलते मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के मुताबिक, बर्फबारी की खबर के बाद शहर के होटलों में बुकिंग 30 फीसदी तक बढ़ गई है। आने वाले दिनों में और अधिक बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

