सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ढेर हो गए 4 नक्सली, AK 47, SLR जैसे हथियार बरामद
बस्तर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात से मुठभेड़ जारी है. अधिकारियों ने बताया कि 3 जनवरी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीमें अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थीं. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 4 जनवरी की शाम को अबूझमाड़ में मुठभेड़ शुरू हुई और दोनों पक्षों की ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षण सुंदरराज पी बताया कि जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. उनके पास से AK 47 और SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं. नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए. सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है. दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की DRG और STF के 1 हजार जवानों ने शनिवार को नक्सलियों के कोर इलाके को घेर लिया था. दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हुई. जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं.
साभार आजतक