उज्जैन में सिंहस्थ के लिए हाईटेक बनेंगे 4 स्टेशनः क्राउड मैनेजमेंट से लेकर फेस रिकॉग्निशन तक, एआई से होगी मॉनिटरिंग

  • Share on :

उज्जैन। उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों की शुरुआत हो गई है। करोड़ों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे, इसलिए भीड़ और सुरक्षा को संभालने के लिए चार रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाया जाएगा।
इन स्टेशनों पर फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर, हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी, कंट्रोल रूम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी आधुनिक तकनीक लगाई जाएगी। इससे भीड़ को कंट्रोल करना और संदिग्ध लोगों पर नजर रखना आसान होगा।
इन चार स्टेशनों को किया जाएगा हाईटेक
नई खेड़ी, पिंगलेश्वर, चिंतामन और विक्रम नगर स्टेशन को हाईटेक बनाया जाएगा। अगर कोई अपराधी ट्रेन से उज्जैन आता है तो इन तकनीकों की मदद से उसे पहचान कर पकड़ा जा सकेगा। स्टेशन पर तैनात पुलिस और आरपीएफ को खास ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रयागराज कुंभ से मिली सीख
उज्जैन के आईजी उमेश जोगा और अन्य अधिकारी प्रयागराज कुंभ में जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखने गए थे। उसी अनुभव के आधार पर उज्जैन सिंहस्थ की योजना बनाई जा रही है।
मुंबई और उज्जैन के वरिष्ठ अफसरों की बैठक में तय किया गया कि अगले दो साल में इन चार स्टेशनों को पूरी तरह आधुनिक बना दिया जाएगा। इस बैठक में उज्जैन आईजी उमेश जोगा, आरपीएफ मुंबई के आईजी अजय सदानी, डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में यह भी तय हुआ कि सिंहस्थ के दौरान भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, ट्रैफिक और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper