4 मंजिला बिल्डिंग ढही, चार की मौत, कई के फंसे होने की आशंका
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। इलाके में एक इमारत ढह गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉड, NDRF और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा मुस्तफाबाद इलाके के शक्ति विहार में हुआ है। सुबह-सुबह चार मंजिला इमारत ध्वस्त हुई। बिल्डिंग ढहने की खबर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे। ये हादसा कैसे हुआ, अभी तक इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मौत हो गई। बचाव अभियान अभी भी जारी है। हादसे की एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "यहां दो पुरुष और दो बहुएं रहती हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं...अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।"
साभार नवभारत टाइम्स