5 लोगों की हत्या, हरियाणा में भाई ने ही दिया घटना को अंजाम
चंडीगढ़. हरियाणा के अंबाला जिले में पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. यहां भाई ने अपने ही सगे भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. इतना ही नहीं रात में उनके शवों को जलाने का प्रयास भी किया. जब पुलिस को इस घटना की सूचना हुई तो पुलिस अधीक्षक रात करीब तीन बजे घटनास्थल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए.
अंबाला के नारायणगढ़ के रतोर खेतो गांव में रविवार देर रात इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है. यहां सगे भाई ने भाई के परिवार को खत्म कर दिया और रात में शवों को जलाने का प्रयास किया. इसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना में घायल पिता को नारायणगढ़ में एडमिट कराया गया है. जबकि सात साल की घायल बच्ची को चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, भाई ने जमीन विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले बीते मई महीने में हिसार जिले में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मार दी थी. इसके बाद अपने दो लड़कों और एक लड़की को लेकर घर से भाग गया था. इस ट्रिपल मर्डर को उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.
साभार आज तक