पुणे में बनेंगे 5 स्टार पब्लिक टॉयलेट, सरकार ने किया ऐलान

  • Share on :

मेहबूब शेख, पुणे 

महाराष्ट्र में पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (पीएमसी) का बजट पेश किया गया. इस बजट में लोगों के हित में कई ऐलान किए गए. इसमें म्युनिसिपल कमिश्नर राजेंद्र भोंसले का एक ऐलान बेहद दिलचस्प रहा. अभी तक आपने फाइव स्टार होटल का नाम सुना होगा, लेकिन उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान शहर में फाइव स्टार टॉयलेट बनवाने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इस फाइव स्टार टॉयलेट के बन जाने के बाद बाहर से आने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी. फिलहाल, उन्हें फ्रेश होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कई मौकों पर उन्हें होटल में कमरा तक बुक करना पड़ता है. अब इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी.

नगरपालिका का बजट पेश करते हुए, राजेंद्र भोंसले ने कहा कि पुणे में बहुत से लोग घूमने के लिए आते हैं. इस दौरान उन्हें कपड़े बदलने, तरोताजा होने और खुद को कहीं जाने के लिए तैयार होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को काफी दिनों से देखा जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए, पीएमसी ने बेहतर सुविधाओं वाले शौचालय को बनाने की योजना बनाई है. ये शौचालय खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे, जो पुणे में काम के सिलसिले में आते हैं.

क्या-क्या मिलेगा?

पुणे नगरपालिका कमिश्नर राजेंद्र भोंसले ने कहा, ‘फाइव स्टार टॉयलेट में हम यात्रियों को फ्रेश होने के साथ-साथ क्लॉक रूम की भी सुविधा देंगे, ताकि वो अपने जरूरी सामान को उसमें रख सकें और निश्चिंत होकर फ्रेश हो सकें. हमारी कोशिश है कि लंबी यात्रा कर पुणे पहुंचने वाले लोगों को साफ और अच्छा रेस्टरूम मिले. इन शौचालयों में साफ-सफाई के साथ आवश्यक सुविधाएं भी मिलेंगी.’

 

कहां-कहां होंगे ये शौचालय?

नगरपालिका कमिश्नर के मुताबिक, इन शौचालयों का निर्माण शहर के हर एक एंट्री पॉइंट्स, अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले रास्तों के बीच, खासकर सोलापुर हाईवे, अहमदनगर हाईवे पर किया जाएगा. इसके अलावा शहर अन्य प्रमुख जगहों पर भी इसे बनाया जाएगा. हर जगह शौचालय के साथ ही पार्किग की भी सुविधा दी जाएगी.


पहले से बने टॉयलेट्स की हालत खराब

सरकार भले ही शहर में फाइव स्टार टॉयलेट बनाने की बात कर रही हो, लेकिन पहले से बने ई-टॉयलेट्स की हालत बेहद खराब है. लोगों ने बताया कि इन ई-शौचालयों को बनाने पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन उनमें किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. उनकी हालत बेहद खराब है.

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper