कौशांबी में टीला ढहने से 5 महिलाओं की मौत, लिपाई-पुताई के लिए तालाब से खोद रहीं थी मिट्टी

  • Share on :

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मिट्टी का टीला ढहने से 5 महिलाओं की मौत हो गई है. इसमें 14 और 16 साल की लड़कियां भी शामिल हैं. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के घरों में मातम पसर गया है. फिलहाल, अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. 
दरअसल, पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव का है, जहां कुछ महिलाएं/लड़कियां सरकारी तालाब से मिट्टी लेने गई थीं. तभी मिट्टी का टीला धंस गया और महिलाओं के ऊपर गिर गया. हादसे में करीब आधा दर्जन महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गईं. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हादसे में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में  चल रहा है. घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है. 5 मौतों से गांव में मातम का माहौल है. 
मृतकों के नाम- 
संगीता (35) पत्नी राजेश
ममता (32) पत्नी अवधेश
कच्छरहि (35) पत्नी छोटेलाल
उमा उर्फ सुमन (14) पुत्री मायादीन
खुशी (16) पुत्री मूलचंद्र
घायलों के नाम- 
सपना (15) पुत्री भारत
सुगगन (30) पुत्र छोटेलाल 
मैना देवी (23) पत्नी राजू
वहीं, मामले में कोखराज थाना प्रभारी ने बताया कि राहत-बचाव कार्य पूरा हो गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.  
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper