दिनदहाड़े व्यवसायी के फ्लैट का ताला तोड़कर 50 लाख की चोरी...

  • Share on :

देवघर. झारखंड के देवघर शहर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े एक व्यवसायी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 50 लाख रुपये की नकदी और लाखों के हीरे-सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना पुराना तीन नंबर फांड़ी मोहल्ला स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव के फ्लैट में हुई. यहां कारोबारी विमल कुमार अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. विमल अग्रवाल के मुताबिक, उनकी पत्नी कोलकाता में एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने गई थीं.
विमल ने कहा कि वह खुद रोज की तरह सुबह अपने झौंसागढ़ी स्थित मोटर पंप स्टोर पर चले गए थे. उन्होंने घर में ताला लगाकर फ्लैट बंद कर दिया था. जब वे दोपहर में वापस लौटे तो फ्लैट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper