500 करोड़ की राजनीति: सिद्धू की पत्नी के बयान पर भड़की AAP, कहा- 'कांग्रेस के काम करने का तरीका उजागर'
कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने यह कहकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है कि 'मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत होती है।' उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा और आप ने दावा किया कि इससे कांग्रेस की कार्यप्रणाली का ‘घिनौना सच’ उजागर हो गया है और यह ‘धन-संपत्ति’ की राजनीति में लिप्त है।
नवजोत कौर की टिप्पणी की उनकी अपनी पार्टी के सदस्यों ने भी आलोचना की। एक वरिष्ठ सांसद ने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या उनके पति और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू का इरादा पार्टी को नष्ट करने का है।
नवजोत कौर ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो उनके पति सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। पंजाब में 2027 में चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा था, 'हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं... लेकिन हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए देने के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं हैं।'
नवजोत कौर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्य इकाई के महासचिव बलतेज पन्नू ने कहा कि उन्होंने इस ‘घिनौने सच’ को उजागर कर दिया है कि कांग्रेस कैसे काम करती है, इसका नेतृत्व कैसे तय होता है और कैसे व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं और मौद्रिक सौदों के लिए पंजाब के हितों को दरकिनार किया जाता है।
पन्नू ने एक बयान में कहा, 'नवजोत कौर सिद्धू ने दो विस्फोटक दावे किए - कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की राजनीति में तभी दोबारा प्रवेश करेंगे जब कांग्रेस उन्हें अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगी, और सिद्धू के पास देने के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं हैं। इसका अर्थ है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये देने का सौदा करना होता है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

