बहराइच में पकड़ा गया 5वां आदमखोर भेड़िया
बहराइच. यूपी के बहराइच में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है. अब आखिरी और छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश है. वन अधिकारी के मुताबिक, ये छठा भेड़िया लंगड़ा. उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मालूम हो कि भेड़िये अबतक आठ लोगों की जान ले चुके हैं और दर्जनों लोगों को घायल कर चुके हैं.
बहराइच में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के महसी तहसील में चल रहे 'ऑपरेशन भेड़िया' अभियान के तहत मंगलवार को पांचवां भेड़िया पकड़ा गया. यह अभियान छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है. झुंड ने जुलाई के मध्य से अब तक आठ लोगों की जान ले ली है और 20 से अधिक लोगों को घायल कर दिया है.
प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पांचवां आदमखोर भेड़िया हरभंसपुर गांव के पास घाघरा नदी के पास पकड़ा गया. उन्होंने कहा- "अब झुंड का आखिरी भेड़िया, जो लंगड़ा है, वही बचा है. उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा."
साभार आज तक