6,46,29,31,95,000... गौतम अडानी ने 24 घंटे में बना दिया कमाई का रेकॉर्ड

  • Share on :

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को काफी तेजी देखने को मिली। इस तेजी से ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 7.47 अरब डॉलर यानी करीब 6,46,29,31,95,000 रुपये की तेजी आई। इसके साथ ही वह 73.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ एक बार फिर दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सोमवार को वह इस लिस्ट से बाहर हो गए थे लेकिन एक ही दिन में उन्होंने बाजी पलट दी। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी मंगलवार को दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति रहे। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.24 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को 20% तक तेजी आई। सबसे ज्यादा तेजी अडानी पावर में रही। इस कंपनी का शेयर 19.77 फीसदी उछला। अडानी ग्रीन एनर्जी में 13.22 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 12.06 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 7.12 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 6.52 फीसदी और एनडीटीवी में 6.49 फीसदी तेजी रही। अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अंबूजा सीमेंट में भी 4 फीसदी से अधिक उछाल आई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 1000 अंक से अधिक गिरावट आई थी जबकि मंगलवार को इसमें 169 अंक की तेजी आई।
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में मंगलवार को 5.01 अरब डॉलर की गिरावट आई जबकि मार्क जकरबर्ग ने भी 4.85 अरब डॉलर गंवाए। मस्क 427 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (237 अरब डॉलर) दूसरे, जकरबर्ग (210 अरब डॉलर) तीसरे, लैरी एलिसन (182 अरब डॉलर) चौथे और बर्नार्ड अरनॉल्ट (179 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में मंगलवार को 8.56 करोड़ डॉलर की तेजी आई। वह 90.2 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर बने हुए हैं।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper