6 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पक्ष पहुंचा ना ही विपक्ष, न ही शासन, प्रशासन, सड़क पर रहने को मजबूर गरीब परिवार

  • Share on :

मां अहिल्या की पावन भूमि पर कुछ परिवार जो तेजाजी नगर पर झोपडी बना कर अपना जीवन गुजार रहे थे, कुछ दिन पूर्व उनकी झोपड़ियों में देर रात्रि अचानक ही आग लग गई जिसकी वजह से उनकी 6 झोपड़ियां जल कर खाक हो गई इस घटना में एक 35 वर्षीय युवा भी गंभीर रूप से घायल हुए, ना ही इन गरीब परिवारों तक पक्ष पहुंचा ना ही विपक्ष ओर ना ही शासन, प्रशासन, यह सभी परिवार आज सड़क पर रहने को मजबूर है। कई दिनों से भोजन तक उन परिवारों को नहीं पहुंचा है, ना ही सोने की कोई व्यवस्थाएं ना भी भोजन बनाने आदि की अब यह परिवार जाए तो जाए कहा..? 
हमारा प्रयास है इन परिवारों के रहने की आवश्यकता जल्द से जल्द करवा सके उनकी झोपड़ी का निर्माण ओर उनके बर्तन, कपड़े आदि की व्यवस्थाएं जल्द से जल्द करवा सके । 
आप सभी का सहयोग इन परिवारों को मिले ऐसी प्रार्थना व निवेदन है।
मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper