भीषण सडक हादसे मे 6 मजदुरों की मौत... गन्ने से लदा ट्रक पलटने से 6 मजदुरों की घटनस्थल पर सी मौत

  • Share on :

कन्नड/ छत्रपती संभाजीनगर, महाराष्ट्र

ब्युरो रिपोर्ट, महेबुब शेख, छत्रपती संभाजीनगर, महाराष्ट्र 

अँकर --: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 6 मजदूरों की जान चली गई. यहां के कन्नड़ पिशोर घाट पर देर रात गन्ने से लदा ट्रक अचानक पलट गया. ऐसे में गन्ने की ट्रक पर बैठे 17 मजदूर घाट के करीब रास्ते पर नीचे गिर गए और उन मजदूरों पर ट्रक का लदा गाना गिर गया. 6 मजदूरों की जगह पर ही मौत हो गई, और 11 मजदूरों को छत्रपति संभाजीनगर और चालीस गांव के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
पिशोर पुलिस इंस्पेक्टर रंगराव सानप ने बताया कि यह घटना रविवार की आधी रात को हुई, जब गन्ने से भरा ट्रक पिशोर की ओर से कन्नड़ जा रहा था. रास्ते में एक घाट आया और घाट के करीब रास्ते पर गन्ने से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया. ट्रक गन्ने से भरा हुआ था और इस पर तकरीबन 17 श्रमिक मजदूर भी बैठे हुए थे.
उन्होंने बताया कि ट्रक ओवरलोडिंग की वजह से रास्ते की ओर पलट गया और मजदूर दब गए. जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मजदूरों पर गिरे गन्ने को हटाया. लेकिन उसे समय तक दुर्भाग्यपूर्ण 6 मजदूरों की गन्ने के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चालीस गांव और छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल पिशोर पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है और मजदूरों के आधार कार्ड एकत्र करने और उनकी पहचान कर परिवारों को जानकारी दे रही है.

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper