गोयल पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में गणगौर महोत्सव में समाज की 62 महिलाओं ने गणगौर व्रत का उद्यापन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। गोयल पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में गणगौर महोत्सव में समाज की 62 महिलाओं ने गणगौर व्रत का उद्यापन किया। सोमवार को यह आयोजन राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभ कारज गार्डन पर सम्पन्न हुआ। गणगौर मेले में विभिन्न स्पर्धाएं, उपहार वितरण, स्नेह भोज एवं अन्य स्पर्धाएं भी आयोजित हुई। ईसर-गोरा के रूप में सज-धजकर आने वाले महिलाओं के युगलों का सम्मान किया गया। 16 दिवसीय गणगौर व्रत की शुरुआत शुक्रवार से हुई थी। वही महिलाओं ने दोहे सुनाकर ईनाम जीते।
आयोजन प्रमुख श्रीमती कनकलता-प्रेमचंद गोयल, श्रीमती कृष्णा-विजय गोयल एवं सोनल-अजय अग्रवाल आलूवाले ने बताया कि प्रत्येक व्रतधारी महिला के साथ उनके पति, परिजन एवं अन्य मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया था । 62 महिलाओं के रिश्तेदारों सहित इस महोत्सव में करीब 3 हजार समाजबंधु शामिल हुए। कार्यक्रम की विभिन्न समितियां गठित की गई थी। इनमें सुनीता-अरुण आष्टावाले, आशा-एस.एन. गोयल, आशा-प्रमोद बिंदल, कल्पना-कैलाश नारायण बंसल, राधा-सतीश गुप्ता, विनीता-ब्रजकिशोर गोयल, जयंती-राजेश मित्तल एवं शुचिता-आशीष अग्रवाल सहित उपस्थित थे। सभी व्रतधारी महिलाओं के लिए आकर्षक उपहार दिए गए। आयोजन में विशिष्ट रूप से समाजसेवी विष्णु बिंदल, किशोर गोयल, आशीष गोयल, गोपाल गोयल, संजय पाटनी,महेश चाय वाले, श्याम अग्रवाल मोमबत्ती उपस्थित थे।