अर्बन हाट बाजार में 7 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का आयोजन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। कला एवं शिल्प के अनूठे संगम के रूप में इंदौर में 1 से 7 सितंबर 2025 तक गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जा रहा है।प्रदर्शनी का आयोजन अर्बन हाट, कैसरबाग रोड, पुराना आरटीओ एवं लालबाग के पीछे, इंदौर में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक होगा।
इस प्रदर्शनी में देशभर से आए कारीगर अपने हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे।कार्यक्रम का आयोजन एक्सवोटो फाउंडेशन समिति, खंडवा (म.प्र.) द्वारा किया जा रहा है, जबकि विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली इसके प्रायोजक हैं।इस शिल्प बाजार में पारंपरिक हस्तकला, बुनकरी, जरी-जरदोज़ी, मिट्टी शिल्प, आभूषण, वस्त्र और विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध शिल्प उत्पाद उपलब्ध होंगे। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पियों को प्रोत्साहन देना और उपभोक्ताओं तक उनके उत्पाद सीधे पहुँचाना है।

