75 साल मतलब उम्र हो गई'...क्या इस साल झोला लेकर चल पड़ेंगे पीएम मोदी, किसकी ओर है मोहन भागवत का इशारा?

  • Share on :

(RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने सुझाव दिया है कि नेताओं को 75 साल पूरे होने पर रिटायर हो जाना चाहिए। संयोग से खुद भागवत भी इसी साल 75 साल के होने वाले हैं। 9 जुलाई को उन्होंने नागपुर में आरएसएस के एक विचारक दिवंगत मोरोपंत पिंगले को समर्पित एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा, 'जब आप 75 के हो जाते हैं, इसका मतलब है कि अब आपको रुक जाना चाहिए और दूसरों को रास्ता देना चाहिए।' उन्होंने 'मोरोपंत पिंगले: द आर्किटेक्ट ऑफ हिंदू रिसर्जेंस'नाम के पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि एक बार पिंगले ने कहा था, '75 वर्ष के होने के बाद अगर आपको शॉल देकर सम्मानित किया जाता है, इसका मतलब है कि आपको अब रुक जाना चाहिए, आपकी आयु हो चुकी है; हट जाइए और दूसरों को आगे आने दीजिए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper