गायत्री तीर्थ पर 79 वां स्वतंत्रता दिवस संपन्न हुआ
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपीपल्या। स्थानीय गायत्री तीर्थ पर आजादी के 79 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक नौ कुंडीय यज्ञशाला में राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए आहुतियाँ परिजनों ने समर्पित की।
प्रातः 8:00 बजे गायत्री परिवार के परिजनों ने तीर्थ प्रांगण में तिरंगा फहराया एवं ध्वज वंदन किया।
राष्ट्रगीत और देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति कार्यकर्ताओं ने दी।
कार्यक्रम मे सभी वक्ताओं ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना ईश्वर से करते हुए सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की एवं गायत्री परिवार द्वारा राष्ट्र उत्थान के लिये चलाये जा रहे आन्दोलनों पर प्रकाश डाला।
तीर्थ के श्री गिरीश चंद्र गुरु ने सभी परिजनों को कार्यक्रम मे उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।