भारत-EU मुक्त व्यापार समझौते पर लगी मुहर; वाणिज्य सचिव ने कहा- संतुलित और भविष्योन्मुखी है यह डील
नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की बातचीत आखिरकार पूरी हो गई है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय दृष्टिकोण से यह समझौता संतुलित, दूरदर्शी और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि इससे भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार, निवेश और आर्थिक एकीकरण को नई रफ्तार मिलेगी।
राजेश अग्रवाल के अनुसार, एफटीए को अंतिम रूप दे दिया गया है और इस समय समझौते के मसौदे की कानूनी जांच की प्रक्रिया चल रही है। सरकार की कोशिश है कि सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर इस साल के भीतर समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह समझौता अगले साल की शुरुआत में लागू हो सकता है।
मंगलवार को होने वाली भारत-यूरोपीय यूनियन शिखर वार्ता में इस महत्वाकांक्षी एफटीए के समापन के साथ-साथ रणनीतिक रक्षा समझौते और प्रवासियों की सुगम आवाजाही जैसे अहम मुद्दों पर भी सहमति बनने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा की मेजबानी करेंगे।
यह शिखर बैठक ऐसे समय हो रही है, जब व्यापार और सुरक्षा को लेकर वाशिंगटन की नीतियों से वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल में अस्थिरता देखी जा रही है। ऐसे में भारत-EU साझेदारी को एक व्यापक और स्थिर दृष्टिकोण के रूप में देखा जा रहा है।
साभार पंजाब केसरी

