क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के अखिल भारतीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन में देशभर के 800 युवक-युवती ने दिया परिचय, 151 रिश्ते तय
परिचय सम्मेलन में बहुरंगी स्मारिका का किया विमोचन
योग्य जीवनसाथी की तलाश में जुटे देश भर के युवक - युवती,दहेज न लेने का दिलाया संकल्प
इंदौर। क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को आईटीआई स्थित महाकाल गार्डन पर आयोजित हुआ। देशभर के 800 से अधिक युवक-युवतीयों ने मंच से परिचय दिया,151 रिश्ते तय हुए, तकरीबन 250 से ज्यादा रिश्तों पर चर्चा चली।
सेना प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर चंदू, मिलिंद दिघे,स्वाति मोहिते ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ संत अन्ना महाराज, संत विवेक वर्वे गुरुजी, विधायक रमेश मेंदोला,संतोष देशमुख, सतीश पवार, सुबोध कांटे चंदू शिंदे, सुरजीत सिंह वालिया, नीलम पवार ने दीप प्रज्वलन करके वेद मंत्रों के बीच किया। बहुरंगी स्मारिका का विमोचन हुआ, स्मारिका में सभी युवक युवतियों की जानकारी प्रकाशित की गई। सम्मेलन में महाराष्ट्र मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, , बंगाल,देहरादून, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशभर के विभिन्न राज्यों से 800 से अधिक युवक - युवतीयों ने मंच से परिचय देकर जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद बताई। हाईटेक परिचय सम्मेलन में डॉक्टर,अधिकारी, पुलिस, इंजीनियर,सहित अन्य युवक- युवतियों ने मंच पर आकर शिक्षा के साथ पारिवारिक स्थिति की जानकारी भी साझा की। मंच पर परिचय देने के बाद युवक - युवतियों के परिजनों ने आपस में चर्चा की। शाम 5 बजे तक 151 रिश्ते तय हुए और तकरीबन 250 से ज्यादा रिश्तों पर चर्चा चली। सम्मेलन सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। दहेज न लेने का संकल्प दिलवाया।

रिया करण कुंजीर,निहारिका कुंजीर ने बताया कि सम्मेलन में पूरे देश भर के तकरीबन 4 हजार से अधिक समाजजन सम्मिलित हुए। सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियां के 150 से ज्यादा समाजजनो ने व्यवस्था संभाली। जिसमे मातृशक्तियों ने भी आयोजन की व्यवस्था संभाली। अगले वर्ष 2025 में परिचय सम्मेलन के साथ ही सामूहिक विवाह करने की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर प्रमोद गोरे, करण कुंजीर, संगीता काले, राजश्री इसके,निशा किरण पवार, कविता चौपाड़कर सहित अन्य मौजूद थे। संचालन मिलिंद दिघे ने किया। आभार सुनील खंडांगले ने माना।
दीपक वाडेकर रिपोर्टर

