मिलिट्री यूनिफॉर्म पर सेना ने फिर जारी की गाइडलाइन, कहा- 'यह पहचान और गर्व का प्रतीक'

  • Share on :

नई दिल्ली। मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्षा के लिए खतरा पैदा ना हो, इसलिए भारतीय सेना ने यूनिफॉर्म को लेकर फिर से एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कहा है कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सेना ने सभी कमांड और फॉर्मेशंस से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि इस्तेमाल हो चुकी मिलिट्री यूनिफॉर्म को रीसाइकल करने के लिए किसी भी निजी संस्था या व्यक्ति को न दी जाए, इस पर पूरी तरह से रोक लगे। सेना सूत्रों के मुताबिक ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि मिलिट्री यूनिफॉर्म के अनधिकृत इस्तेमाल से सुरक्षा को खतरा हो सकता है और सेना की गरिमा भी प्रभावित हो सकती है।
सेना मुख्यालय स्थित इक्विपमेंट मैनेजमेंट निदेशालय की तरफ से ये अडवाजरी भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना अपनी यूनिफॉर्म को सम्मान, पहचान और संस्थागत गर्व का प्रतीक मानती है। इनका किसी भी तरह से दुरुपयोग सेना के गौरव और मनोबल पर नकारात्मक असर डाल सकता है। यूनिफॉर्म के सही इस्तेमाल को लेकर ड्रेस रेगुलेशंस 2018 है, जिसके अनुसार ही यूनिफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper