स्कूटी टच होने पर 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या
दिल्ली. दिल्ली के गीता कॉलोनी में 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप तीन लड़कों पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि 20 वर्षीय युवक की स्कूटी टच हो गई थी. जिसको लेकर तीन युवकों से झगड़ा हो गया था और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते मर्डर किए जाने का आरोप लगाया है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी नगर अस्पताल से सूचना दी गई कि यश नामक एक 20 वर्षीय युवक को पीठ के निचले हिस्से में चाकू लगने के बाद लाया गया था. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यश और रिहान, मोहम्मद अमान व लकी के बीच रिहान से स्कूटी छूने को लेकर मामूली हाथापाई हुई थी. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. स्कूटी जिस वक्त टच हुई, उस वक्त यश अपने घर जा रहा था. मामले में अमान, रिहान और लकी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
साभार आज तक