OYO होटल में रूम बुक कर पहुंचे 24 साल का टीचर, 14 की छात्रा... दोनों ने जहर खाकर दे दी जान

  • Share on :

अलीगढ़. अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले 24 वर्षीय शिक्षक और उसी स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा ने एक ओयो होटल में जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था. घर वालों को दोनों के संबंधों का पता चल गया था तो कई प्रतिबंध लगाए थे. इसके बाद भी दोनों मिलते रहते थे.  
पुलिस के अनुसार, मृत युवक की पहचान ज्वालाजीपुरम निवासी के रूप में हुई है, जो कि एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था. किशोरी की पहचान भी उसी स्कूल की  14 वर्षीय कक्षा 8 की छात्रा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था. शुरुआत स्कूल में हुई, जहां वह शिक्षक के रूप में कार्यरत था और किशोरी उसी स्कूल में पढ़ती थी. बाद में किशोरी उसकी ट्यूशन क्लास में भी जाने लगी, जिससे दोनों के बीच और नज़दीकियां बढ़ीं.
करीब तीन महीने पहले दोनों के संबंधों की जानकारी परिजनों को लगी.छात्रा के घरवालों ने तुरंत उसकी ट्यूशन बंद करवा दी और स्कूल में भी सख्ती बरती गई. मगर इसके बावजूद दोनों स्कूल में एक-दूसरे से मिलते रहे. परिजनों का कहना है कि उन्होंने दोनों को समझाने और रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन दोनों ने किसी की नहीं मानी. अंततः, सोमवार 5 मई की शाम को इस दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया.
पुलिस को शाम करीब 6 बजे डायल-112 पर सूचना मिली कि खेरेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र के पास एक OYO होटल के रूम नंबर 204 में युवक और किशोरी का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों की हालत गंभीर थी और कमरे में जहर की बोतल भी पड़ी हुई थी. जांच में सामने आया है कि छात्रा सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल पहुंचने के बाद टीचर उसे लेकर होटल चला गया. दोनों सुबह 8:40 बजे से ही होटल के उसी कमरे में रुके हुए थे. .
जब पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी, तो होटल के बाहर मातम पसर गया. टीचर के पिता ने कहा, हमने बहुत कोशिश की कि वो अपनी हद में रहे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. दोनों जिद में थे, और अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं छात्रा के परिजन भी  रो-रोकर बेहाल थे. मां बार-बार यही कह रही थीं कि हमने बेटी को बचाने की बहुत कोशिश की. एएसपी-सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया, शुरुआती जांच में प्रेम संबंध की बात सामने आई है. दोनों ने जहर खाया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. होटल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.  
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper