10 नवंबर को रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, केंद्रीय मंत्री और सीएम करेंगे शुभारंभ
भोपाल। विंध्यवासियों का लंबे समय का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। रीवा, विंध्य और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब राजधानी दिल्ली के लिए नियमित हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। आगामी 10 नवंबर को रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर एटीआर-72 विमान उड़ान भरेगा। इस वायुसेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू संयुक्त रूप से दोपहर 12 बजे करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे से होने वाले शुभारंभ समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मंच व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग और आमंत्रित अतिथियों के स्वागत संबंधी सभी प्रबंधों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
साभार अमर उजाला

