शरद पूर्णिमा पर समाजसेवा का सुंदर उदाहरण ड्रीम सपोर्ट वेलफेयर संस्था एवं घुमंतू कार्य जिला जगन्नाथ, इंदौर के संयुक्त सहयोग से बच्चों को उपहार वितरित
इंदौर, शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ड्रीम सपोर्ट वेलफेयर संस्था द्वारा घुमंतू समाज बस्ती बड़ी शिव बाग कॉलोनी स्थित गरबा पंडाल एवं वक्रतुंड नगर बस्ती में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सपना ओझा एवं उनके सहयोगियों ने बच्चों और युवाओं को उपहार भेंट किए, जिससे माहौल आनंद और उत्साह से भर गया।
संस्था की अध्यक्ष सपना ओझा ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना और सामाजिक एकता को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
राजेश धाकड़
श्री विनय कुमार शर्मा भाईसाहब निदेशक, हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल मंत्रालय भारत सरकार,
श्री अशोक जी अधिकारी वरिष्ठ नेता, भाजपा,अधिवक्ता दीपक चौहान जिला संयोजक, घुमंतू कार्य इंदौर,
श्री पुष्पेंद्र पाटीदार पार्षद वार्ड 40 एवं जोनल अधिकारी जोन 10,
श्री महेश जोशी पार्षद वार्ड 37 एवं जोनल अधिकारी जोन 8,
भारती शाक्य मंडल महामंत्री, भाजपा छत्रसाल मंडल,
तथा रमेश राठौर अध्यक्ष, गौर बंजारा दल मध्यप्रदेश इंदौर
इस आयोजन में घुमंतू कार्य जिला जगन्नाथ की प्रेरक भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उनके मार्गदर्शन में सहयोगी संस्थानों ने बच्चों को उपहार वितरित कर समाज के वंचित वर्गों तक सेवा का भाव पहुँचाया। यह आयोजन समाजसेवा के क्षेत्र में घुमंतू कार्य की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।
कार्यक्रम में बबलू पंवार, करण पंवार, पवन पंवार, पंकज पंवार, महेश पंवार, एवं गोकुल जाधव का सराहनीय सहयोग रहा।
साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास ओझा, कल्पेश कुमावत, राजकुमार शर्मा, दीपक चौहान, धनराज चौहान, दिया चौहान, कीर्ति सिसौदिया, एवं नितेश मालवीय का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर ने समाज में सेवा, सहयोग और संवेदना का सशक्त संदेश दिया, जहाँ ड्रीम सपोर्ट वेलफेयर संस्था एवं घुमंतू कार्य जिला जगन्नाथ, इंदौर ने मिलकर सामाजिक दायित्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

