नाइजीरिया में नदी में पलटी किसानों से भरी नाव, 64 लोगों की मौत
नई दिल्ली. नाइजीरिया के जमफारा में शनिवार को एक नदी पर एक नाव दुर्घटना में कम-से-कम 64 लोगों की मारे जाने की आशंका है. ये किसानों को इनके खेतों पर छोड़ने जा रही थी, तभी अचानक से पलट गई.
स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया के ज़मफ़ारा राज्य में एक नदी पर एक नाव दुर्घटना के बाद कम से कम 64 लोगों के मारे जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 70 किसानों को गुम्मी शहर के करीब अपने खेतों पर छोड़ने जा रही एक लकड़ी की नाव अचानक पलट गई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने तेजी से निवासियों को बचाव अभियान के लिए बुलाया और तीन घंटे के बाद, छह बचे लोगों को पानी से निकाला गया. बचाव प्रयासों का नेतृत्व करने वाले स्थानीय प्रशासक अमीनू नुहू फलाले ने कहा, "यह दूसरी बार है जब गुम्मी स्थानीय सरकारी क्षेत्र में ऐसी घटना हुई है."
उन्होंने कहा कि आपातकालीन टीमें और अधिक जीवित बचे लोगों की तलाश में अपनी खोज तेज कर रही हैं.
साभार आज तक