पुलिस थाना विजय नगर के प्रकण में फरार आरोपी रजत उर्फ वैभव सिंह बुंदेला की गिरफ्‌तारी हेतु की गई, 05 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्‌घोषणा

  • Share on :

इन्दौर।  पुलिस थाना विजय नगर के प्रकरण में आरोपी रजत उर्फ वैभव सिंह बुंदेला, जो लंबे समय से फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए, पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस उपायुक्त, जोन-02 नगरीय इन्दौर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये सूचना देने वाले एवं गिरफ्तार करवाने में सहयोग करने वाले के लिए 05 हजार रूपयें के नगद ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है।

पुलिस थाना विजय नगर इन्दौर के अपराध क्रमांकः अपराध क्रमांक 573/2025 धारा 115 (2), 119 (1), 296, 351 (3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत आरोपी रजत उर्फ वैभव पिता कल्याण सिंह बुंदेला उम्र 26 साल निवासी - 32 चित्रा नगर इन्दौर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पतारसी व गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये गये है, किन्तु उक्त आरोपी की आज दिनांक तक पतारसी / गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है।

अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, प्रभारी पुलिस उपायुक्त, जोन-02 नगरीय इन्दौर श्री हंसराज सिंह द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी रजत उर्फ वैभव पिता कल्याण सिंह बुंदेला की गिरफ्‌तारी हेतु 05 हजार रुपये के नगद ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है। कोई भी व्यक्ति ऐसी सूचना देगा, जिससे उक्त आरोपी की गिरफ्‌तारी सुनिश्चित हो सके या गिरफ्‌तारी करेगा या करवाएगा, उसे इसके लिए 05 हजार रूपयें की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

           आरोपी की गिरफ्‌तारी की सूचना देने वाला सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। एक से अधिक सूचनाकर्ता अथवा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी होने पर, पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय, पुलिस उपायुक्त, जोन-02 नगरीय इन्दौर का मान्य होगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper