देहरादून में आधी रात 500 की भीड़ जुटी... धार्मिक पोस्ट को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बिगड़ा माहौल
देहरादून। सोशल मीडिया पर एक धार्मिक पोस्ट को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोमवार रात देहरादून में माहौल बिगड़ गया। करीब 500 की भीड़ सड़क पर जमा होकर नारे लगाने लगी। हालात को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान सड़क जाम होने से कुछ देर ट्रैफिक प्रभावित रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टिप्पणी करने के आरोपी को हिरासत में ले लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र की टिप्पणी वायरल होने से मामला और बिगड़ गया। इसके बाद यह व्हाट्सऐप के जरिए कई लोगों तक पहुंचा। करीब 500 लोगों की भीड़ बाजार चौकी पर जमा हो गई। लोग नारे लगाने लगे। पुलिस ने शांतिपूर्वक समझाया, मगर वे नहीं माने। आखिर में कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा और लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा गया। देर रात तक इलाके में फोर्स तैनात रही, ताकि अप्रिय घटना न हो। एसएसपी ने अपील की कि कोई भी सोशल मीडिया पर किसी की भावना को ठेस न पहुंचाए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

