झाबुआ जिले के पावन धाम तारखेड़ी में पांच दिवसीय देव स्थापना एवं यज्ञ का हुआ आयोजन

  • Share on :

झाबुआ- राजेश सोनी
विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी में 4 से 8 जून 2025 तक नए शिवालय का स्थापना महोत्सव मनाया गया, जिसमें महामृत्युंजयेश्वर भगवान परिवार सहित विराजित हुए। स्थापना दिवस से लेकर विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न किए गए, जिसमें पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियां विराजित की गईं।
महंत ऋषि वैष्णव ने बताया कि ब्रह्मलीन पूज्य पंडित राम प्रपन्न जी महाराज एवं ब्रह्मलीन गुरुदेव पंडित कालीचरण दास जी वैष्णव की परंपरा अनुसार संचालित विश्वमंगल हनुमान धाम परिसर में शिव परिवार की स्थापना के लिए पांच दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें बुधवार को पहले दिन मंडप प्रवेश, गणेश पूजन किया गया तथा गुरुवार को स्थापित देव पूजन, गंगा पूजन एवं अग्नि स्थापना की गई। शुक्रवार को स्थापित देव पूजन एवं यज्ञ किया गया, वहीं अंतिम दिन रविवार को देव स्थापना एवं यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ महाआरती की गई तथा तत्पश्चात दोपहर को महाप्रसादी वितरण की गई।
तारखेड़ी धाम के महंत ऋषि वैष्णव ने बताया कि महामृत्युंजयेश्वर महादेव का नवनिर्मित विशाल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय उत्सव मनाया गया। नवनिर्मित मंदिर के समीप बनी यज्ञशाला में 5 दिनों तक हवन कुंड में सवा लाख आहुति दी गई। यज्ञाचार्य पंडित कैलाशचंद्र जानी गरवाखेडी के द्वारा रविवार को दोपहर में पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया गया। मंदिर में महाआरती की गई।


विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी में प्रसिद्ध बालीपुर धाम के योगेश जी महाराज पहुंचे। सबसे पहले भगवान का दर्शन पूजन कर दुर्गा चालीसा, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तारखेड़ी धाम के ऋषिराज वैष्णव द्वारा उपस्थित दोनों महंतों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। भक्तों ने दोनों गुरुओं से आशीर्वाद एवं आशीर्वचन प्राप्त किए।
कार्यक्रम में बलबारी धाम के निरंजन दास जी महाराज, खेड़ापति हनुमान धाम अमझेरा के नारायण दास जी महाराज, मंगल दास जी महाराज आदि संतों का समागम हुआ। सैकड़ो भक्तों ने यज्ञ पूर्णाहुति में भाग लिया। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र सहित धार, झाबुआ, रतलाम, इंदौर, आदि जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्र से हजारों भक्त शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण की। इस दौरान पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव, एवं बालमुकुंद सिंह गौतम, अजय रामावत, अजमेर सिंह भूरिया सहित भक्तों ने मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper