नगर से निकलेगी भव्य पोशाक यात्रा, नगर की ऋतु पाटीदार बनाती है भगवान की पोशाक
जगन्नाथ रथ यात्रा की बैठक सम्पन्न
दीपक तोमर
मंडलेश्वर । महेश्वर में होनी वाली 14 वीं जगन्नाथ रथ यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए एक बैठक मंडलेश्वर के जूना श्रीराम मंदिर में सम्पन्न हुई।जिसमें महेश्वर जगन्नाथ मंदिर के महंत श्री हृदय गिरी महाराज ने शामिल होकर जगन्नाथ यात्रा को भव्यता देने के लिए भक्तों का आव्हान किया।बैठक को जूना श्रीराम मंदिर के पंडित पंकज मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि मंडलेश्वर नगर को भगवान की पोशाक भेंट करने का सौभाग्य मिला है।हमारे नगर की बेटी एडवोकेट सुश्री रीतू पाटीदार का परिवार प्रतिवर्ष पोशाक तैयार करता है जिसकी भव्य शोभा यात्रा मंडलेश्वर नगर में परम्परा अनुसार दिनांक 25 जून शाम को निकलेगी जिसमें नगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ लेंगे।बैठक में उपस्थित संघ परिवार के दीपक शर्मा ने रथ यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि उड़ीसा में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है इसलिए जो व्यक्ति उड़ीसा नहीं जा सकते है वे महेश्वर आकर इस यात्रा का दिव्य अनुभव कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते है।इस यात्रा में सामाजिक समरसता का भाव देखा जा सकता है यहां पद प्रतिष्ठा जाति पूछकर भक्त को पूजा का अवसर नहीं दिया जाता है यहां हर व्यक्ति भगवान की सेवा कर सकता है।आपने कहा कि आज के बच्चे उग्र और संस्कार विहीन होते जा रहे है इसलिए अपने बच्चों ऐसे धार्मिक आयोजनों में अवश्य ले जाएं ताकि वे अपने धर्म और संस्कृति को समझ सके।महंत हृदय गिरी महाराज ने कहा कि मंडलेश्वर के लोग जब तक भगवान की पोशाक नहीं भेजेंगे तब तक प्रभु रथ पर नहीं बैठेंगे।भगवान जगन्नाथ मंदिर में परम पिता परमात्मा विग्रह के रूप में मौजूद होकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है।इस वर्ष मंडलेश्वर के युवा ध्वज यात्रा में संकीर्तन करते हुए महेश्वर पहुंचेंगे।बैठक में सतीश चन्द मोयदे नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे पुरूषोतम सिंह पवार हरि प्रसाद अग्रवाल ने भी अपने सुझाव रखे।बैठक में वैदेही सेवा प्रकल्प की वैदेही सखियां सुनीता पाटीदार नीलम मालवीया पुष्पा व्यास , नंदकिशोर डोंगरे जितेन्द्र वर्मा सहित भक्त गण उपस्थित रहें।