स्वतंत्रता दिवस पर ‘रणजीत टाइम्स’ कार्यालय में हुआ भव्य आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 10वीं वर्षगांठ का उल्लास
रणजीत टाइम्स विशेषांक
इंदौर। मध्य प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र रणजीत टाइम्स के कार्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न देशभक्ति और उत्साह के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस वर्ष का समारोह विशेष इसलिए भी रहा क्योंकि रणजीत टाइम्स ने अपने सफल 10 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर सभी साथियों ने एक-दूसरे को मिठाई और लड्डू खिलाकर दोहरी खुशी का उत्सव मनाया। “भारत माता की जय” और देशभक्ति गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री विपिन शर्मा जी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस और अख़बार की 10वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित गण – प्रमुख संपादक गोपाल गावंडे, सह संपादक दीपक वाडेकर, राजेश धाकड़, आदित्य शर्मा सह संपादक, अनिल चौधरी, नारायण मीणा, राहुल विरकर, जीतू पालीवाल, देव कनारे, मुरली फावडे, विनोद नीमझे, हेमराज महाजन, महेन्द्र राठौर, विजय मेटकर, पूजा शर्मा, नरेंद्र कौर, मानसी, सोनू, पवन सहित रणजीत टाइम्स के सभी स्टाफ और पत्रकार साथी।
रणजीत टाइम्स परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

