गणेशोत्सव के पावन अवसर पर भव्य आयोजन संपन्न
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
श्री सिद्धेश्वर वीर बड़े बालाजी श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव के पावन अवसर पर भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह मंदिर वर्ष 2005 में स्थापित हुआ था और विगत 20 वर्षों से यहां परंपरा अनुसार आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के कार्यक्रम में विशेष रूप से भारत की प्रगति और उन्नति के लिए प्रार्थना की गई, साथ ही युवाओं को नशे से दूर रखने का संकल्प भी लिया गया। आयोजन गुरुवार को नौलखा स्थित माहेश्वरी मांगलिक भवन, चिड़ियाघर के सामने संपन्न हुआ। भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात विशाल भोजन प्रसादी का आयोजन प्रारंभ हुआ... जिसमें हजारों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, संतजन और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन नंदनी मातृ शक्ति सेवा संस्थान समिति, इंदौर द्वारा किया गया, जिसके प्रमुख ओम सिलावट ने बताया कि मंदिर और आयोजन का उद्देश्य समाज को आध्यात्मिक शक्ति के साथ सामाजिक जागरूकता से जोड़ना है। भक्तों की भारी उपस्थिति और श्रद्धा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गणपति बप्पा मोरया की गूंज से इंदौर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा लगातार और भी मजबूत हो रही है।

