श्री सरस्वती गरबा मंडल में भव्य भंडारे एवं महाआरती का आयोजन किया गया!

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
श्री सरस्वती गरबा मंडल में भव्य भंडारे एवं महाआरती का आयोजन किया गया आयोजक ने बताया की कई बार उतर चढ़ाव हमारी ज़िन्दगी मे आए है! पर माताजी के आश्रीवाद से सब अच्छा हुआ है विगत हमारे पूर्वजो द्वारा पिछले 50 वर्षों से ये आयोजन किया जा रहा है हमने भी इस परंपरा को ध्यान मे रखते हुए माता जी की स्थापना की थी जिसमें 9 दिन का नो सिंगर भी हमारे द्वारा किया गया था  इसमें मुख्य रूप से उपस्थित दास बगीची के मुख्य पुजारी श्री देवेंद्र तिवारी जी।वार्ड 6 की पार्षद श्री संध्या यादव दीदी द्वारा पुरस्कार वितरण किया भी किया गया।। दीपू यादव। विकास जी पथरोड ।योगेन्द महंत जी।।सरस्वती गरबा मंडल के आयोजक यश दीप सोलंकी ।।। वरिष्ठ जन, दुर्गा दास जी बैरागी श्री लक्ष्मण वाद्य जी ।। मुख्य रूप से उपस्थित लखन पवार जी। नरेश चौहान जी। शेखर जी जोशी। मोना चौहान आनंद वाद्य। गरबा मंडल परिवार अमित चौहान श्रवण नामदेव गब्बर नामदेव  विवेक, हर्ष, सोनू, नकुल, सुमित, लक्की, गरबा मंडल परिवार उपस्थित रहा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper