सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर धार में भव्य पदयात्रा एवं यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया

  • Share on :

केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाई
जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेढ़ा और एसपी मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे
दिलीप पाटीदार 
धार,  ज़िले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा माय भारत धार के संयुक्त तत्वावधान में भव्य पदयात्रा एवं यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना को सुदृढ़ करना, समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना तथा देश की एकता और अखंडता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित किया है।
  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर परजिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेढ़ा और एसपी मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे। इस आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया गया। जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने बताया कि यह पदयात्रा भारतीय खेल प्राधिकरण, जैतपुरा से 18 नवंबर को सुबह शुभारंभ होकर लाल बाग़ परिसर में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक संगठन और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों के शामिल हुए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper