नर्मदा स्नान की राह में बिछ गई लाशें: बैरसिया के पास पिकअप पलटने से 5 की मौत, मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदलीं

  • Share on :

भोपाल। मकर संक्राति की रात भोपाल के बैरसिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर के बाद यह हादसा हुआ है। टक्कर के बाद पिकअप पलट गई और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है। नौ लोग घायल हैं।
सभी मृतक विदिशा जिले के सिरोंज के रहने वाले हैं। मकर संक्राति पर नर्मदा स्नान के लिए सिरोंज से होशंगाबाद जा रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर सबके शव बिखरे हुए थे। दुर्घटना बुधवार रात नौ बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को राहत पहुंचाई है। हादसे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गई थी। इसके बाद नौ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बैरसिया के पास भोपाल रोड पर पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हुई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और नौ लोग घायल हैं। सभी मृतक सिरोंज के बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper